Top 5 Stocks : 15 दिन में कमाई कराएंगे ये 5 Stocks, 22% तक दिया रिटर्न!

Top 5 Stocks :

आज के समय में बाजार ऑल टाइम हाई पर है और क्यूंकि बजट का समय नजदीक आ रहा है. पॉजिटिव मूड माहौल के बीच एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिए 5 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.

Reliance Share Price Target

Reliance का शेयर 3,193.60 रुपए पर है। यह एंट्री प्राइस रेंज में है. 3270 रुपए का टारगेट और 3180 रुपए का स्टॉपलॉस (stoploss) दिया गया है. इसका 52 वीक हाई 3217 रुपए है. एक हफ्ते में आधा फीसदी, दो हफ्ते में 2 फीसदी का उछाल आया है.

Castrol Share Price Target

Castrol India का शेयर 449.80 रुपए चल रहा है। एक हफ्ते में नो रिटर्न और दो हफ्ते में 22% रिटर्न दिया है. इस शेयर पर आपकी नजर होनी चाहिए।

Dalmia Bharat Share Price Target

शुगर कंपनी Dalmia Bharat का शेयर 1,929.30 रुपये का है। 2010 रुपए का टारगेट और 1905 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस Stocks के लिए 52 वीक हाई 2428 रुपए का है. एक हफ्ते में 4 फीसदी दो हफ्ते में 7 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Dr Reddy Share Price Target

Dr Reddys Labs का शेयर 6,775.00 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट 6800 रुपए और 6620 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह फार्मा स्टॉक ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी और दो हफ्ते में 5 फीसदी का उछाल आया है

MRPL Share Price Target

ICICI Direct ने MRPL के शेयर को चुना है. मेंगलुरू रिफाइनरी का शेयर इस हफ्ते 240 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 230-236 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 252 रुपए का टारगेट और 218 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – क्या होते हैं मल्टीबैगर स्टॉक्स, कैसे करें टॉप शेयरों की पहचान?

5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया! Top 5 stock जो आप 100 रुपये से कम में खरीद सकते है। Top 3 Green Energy Stock जो आपको 50 रुपये से कम में मिल सकते हैं? 1000 रुपये तक जाएगा ये शेयर ! Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी!