Multibagger Stocks Company :
आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं 2 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे एक स्टॉक के बारे में और आपको बता देकि इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 66% पर के आसपास का रिटर्न दिया है।
हाल ही में कुछ दिन पहले यह शेयर 1 रुपये का था इसी वजह से और अब यह 2 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। निवेशकों को इस कंपनी ने अच्छा खासा रिटर्न दिया है।
इस कंपनी से रिलेटेड एक अपडेट है जिस वजह से आने वाले दिनों में भी हमें इस कंपनी में इसी प्रकार की तेजी नजर आ सकती है। तो आजके इस आर्टिकल में हम इसी अपडेट के बारेमे बात करने वाले है।
Srestha Finvest ltd
हम जिस कंपनी की बात कर रहे है वह Srestha Finvest ltd कंपनी है इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 66 पर का रिटर्न इस कंपनी ने दिया है अगर बात करें पिछले 1 साल की तो यहां पे लगभग 100% के आसपास का रिटर्न यह कंपनी निवेशकों को दे चुकी है।
यह कंपनी 2015 से वर्क करती हु नजर आएगी और बीच में 14 रुपये के आसपास का हाई भी यह कंपनी लगा चुकी है लेकिन अभी सिर्फ और सिर्फ Srestha Finvest Stocks 2 रुपये के आसपास नजर आएगा।
Srestha Finvest ltd Update
हम जिस अपडेट की बात कर रहे है वह यह है की कि 19 अगस्त को Board Of Directors की मीटिंग होगी और वह यहां पे कुछ फाइनल डिसीजन जो है लेने वाले हैं डिसीजन किस चीज से रिलेटेड लेंगे यहां पे बताया गया है कि Related to fund raising वोह यहां पे डिसीजन जो है लेने वाले हैं।
यानी कि वो फंड रेजिंग कर सकते हैं किन-किन चीजों के जैसे कि equity shares/convertible instruments/, right issue, QIP’s, ADR GDR, FCCB or any other method or combination thereof, in one or more trenches;
इन सभी मेथड में से कोई सा भी मेथड यहां पे चूज किया जाएगा फंड रेजिंग के लिए जो कि 19 तारीख की Board of Directors meeting में हमें पता लगेगा इसी के साथ देखा जाए कंपनी के बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाना है कैसे यहां पे फंड रेजिंग करनी है और उसका किस प्रकार यूज़ करना है इन सभी बातों को भी यहां पे 19 अगस्त को डिस्कस किया जाएगा।
यह खास अपडेट थी Srestha Finvest LTD Company 1985 से वर्क करती हुई नजर आएगी फाइनेंस लोन और इसी के साथ इन्वेस्टमेंट वगैरह पे ये कंपनी फोकस करती है और यह कंपनी एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी है जिसका टोटल मार्केट कैप 171 करोड़ है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – क्या 90 रुपए तक जा सकता है Suzlon Energy Share!