SHARE MARKET INVESTMENT: ये 5 स्टॉक देंगे आपको तगड़ा रिटर्न ,इन शेयरो में है तूफानी तेजी के आसार!

SHARE MARKET INVESTMENT :

अगर आप भी शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट (Invest money in share market) करने के बारे में सोच रहे है तो ,आपको इसकी पूरी जानकारी होना बेहद जरुरी है। अक्सर ऐसा होता की इन्वेस्ट करने के बारे में काफी लोग सोचते है पर उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता।पर मेरा एकमात्र उद्देश्य आपको शेयर बाजार और वित्तीय क्षेत्र में सही मार्गदर्शन करना है।

इस क्षेत्र में आप अनुभव के आधार पर ही पैसे कम या ज्यादा लगा सकते हो।पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है आपको भी धीरे धीरे इन बातो का अनुभव आता रहेगा और समय समय पर मुझसे पूरी जानकारी मिलती रहेगी।

जैसे हर सिक्के के दो पैलु होते है वैसे इसमें भी है। बस इसमें आपको सोच समझकर इन्वेस्ट करना है। Stocks का ऐसे है की ये आपको इतना रिटर्न देंगे की आप इसमें पूरा पैसा लगाने के बारे में सोचेंगे।

बड़े लाभ की संभावना निवेश करने में आकर्षक बनाती है,तथापि, इन इक्विटी में अधिक जोखिम भी होते हैं, इसलिए निवेश निर्णय लेने से पहले सावधानीपूर्वक विचार करना आवश्यक होता है।तो जानले स्टॉकस के बारे में।

POWER ANCILLARY AND UTILITIES :

चुनाव के नतीजों के बाद लोगो को अब 2024 के बजट (2024 Budget) की घोषणा का इंतजार है , क्युकी बजट पेश होते ही सभी सेक्टरों में बदलाव देखने मिल सकते है। इस बदलाव के आधार पर आशंका जताई जा रही है की बजट पेश होते ही Share Market में तूफानी तेजी देखि जा सकती है। इसमें ऐसे कई स्टॉक्स होंगे जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकते है।

पावर और यूटिलिटीज देखकर छत पर सोलर लगाने की मांग की जा रही है क्युकी दिन ब दिन बिजली महंगी होती जा रही है जिसको ध्यान में रखंते हु नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत के बारे में सोचा जा रहा है।

ग्रीन हाइड्रोजन और सोलर के क्षेत्र (Fields of Green Hydrogen and Solar) से जुड़ी हुई कंपनियां जैसी IREDA, Suzlon, Tata Power और NTPC जैसी कंपनियों के फायदों में उछाल देखने मिल सकता है क्युकी अगर बजट में Green Hydrogen से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए घोषणा होती है तो निश्चित ही इन कंपनियों को लाभ मिलेगा।

INFRASTRUCTURE:

परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से लोगो को कोई शिकायते है ही नहीं ,क्युकी इस फील्ड में इतनी तरक्की है की लोग इससे नाराज या निराश नहीं हो सकते। सरकार नए रोड ,रेलमार्ग ,एक्सप्रेसवे के लिए घोषणा कर सकती है। इसलिए इस फील्ड में बजट की घोषणा होती है तो वित्तीय सहायता में 15 से 17 % की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इसलिए ब्रोकरेज फर्म अनुमान लगा रहे की इंफ्रास्ट्रक्टर के फील्ड से जुडी राइट्स , केईसी इंटरनेशनल, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स और अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स,केएनआर कंस्ट्रक्शन, पीएनसी इंफ्राटेक कंपनियों को लाभ मिल सकता है।

AUTOMOBILE SECTOR :

हम सब जानते है इलेक्ट्रिक दुपहिया या कार खरीदने का उत्साह कितना बढ़ गया है।सब्सिड़ी मिलने से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिल सकता है।क्युकी काफी लोग इसे खरीद रहे है। जी एस टी टैक्स इतना है की लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है।

इसलिए 2025 के बजट में अगर ऑटोमोबाइल के कॉम्पोनेंट पर जीएसटी को कम करने से रिलेटेड घोषणा की जाती है तो ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र के लिए सर्वोटेक पावर और बॉश को निवेश के लिए अच्छा विकल्प बताया है।तो ब्रोकरेज फर्म द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है जिससे वाहन निर्माता कंपनी को इसका फायदा मिल सकता है।

IREDA :

इरेडा एक शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में multibagger return देने वाली Indian Renewable Energy Development Agency Limited Company है। जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी है।

सरकार बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए कई नई योजनाये चला रही है।अगर इनमे निवेश की जानेवाली राशि में बढ़ोतरी होती है तो निश्चित ही इरेडा जैसी कंपनियों को अच्छा फायदा मिलेगा।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – बजट के दिन यह शेयर आपको कर देंगे मालामाल, जाने पूरी जानकरी!

5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया! Top 5 stock जो आप 100 रुपये से कम में खरीद सकते है। Top 3 Green Energy Stock जो आपको 50 रुपये से कम में मिल सकते हैं? 1000 रुपये तक जाएगा ये शेयर ! Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी!