Long Term Investmentnet के लिए खरीदे 5 Quality Stocks

घरेलू Share Market में जारी शेयरों में मजबूत फंडामेंटल वाले कई Share आकर्षक नजर आ रहे हैं। 

नतीजों और कॉर्पोरेट अपडेट के बाद लंबी अवधि के नजरिए से इन Share को खरीदने का मौका है।

Brokerage House sharekhan ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 Quality Stocks Share पर नजर रखने की सलाह दी है। 

ICICI Prudential Life: 31 जुलाई 2024 को Share 739.60 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से Share 11 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। 

Jyothy Labs: 31 जुलाई 2024 को Share 527.05 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से Share 19 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। 

Mahindra Logistics: 31 जुलाई 2024 को Share 514.50 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से Share 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। 

Coal India: 31 जुलाई 2024 को Share 522.45 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से Share 9 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। 

Asian Paints: 31 जुलाई 2024 को Share 3,087.30 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से Share 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। 

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।