Long Term Investment 5 Quality Share
आजके समय में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबित इन शेयरों में लंबी अवधि के नजिरए से खरीदारी का मौका बना है.
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स के बारेमे जानकारी दी है। इन शेयरों में ICICI Prudential Life, Jyothy Labs, Mahindra Logistics, Coal India, Asian Paints शामिल हैं.
तो आजके इस आर्टिकल के हम आपको एनी Stocks के परफॉमस के बारेमे जानकारी देने वाले है। इसलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। ये स्टॉक्स अगले एक साल में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
ICICI Prudential Life
ICICI Prudential Life प्रति शेयर टारगेट 800 रुपये रखा है. 01 August 2024 को शेयर 737.35 रुपये है. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 11 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Jyothy Labs
Jyothy Labs प्रति शेयर टारगेट 655 रुपये रखा है. 01 August 2024 को शेयर 522 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 19 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Mahindra Logistics
Mahindra Logistics पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 632 रुपये रखा है. 01 August 2024 को शेयर 517 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Coal India
Coal India प्रति share target 550 रुपये रखा है. 01 August 2024 को शेयर 538 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 9 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Asian Paints
Asian Paints प्रति शेयर टारगेट 3385 रुपये रखा है. 01 August 2024 को शेयर 3,086 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – 5 सबसे सुरक्षित शेयर-2024 कभी नहीं डूबेगा!