Suzlon Energy Limited Share
विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी Suzlon Energy के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर पिछले 9 दिनों से बढ़ते ही जा रहा है। आपको बता देकि इस स्टॉक्स में 31% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के शेयर 2.3% चढ़कर 71 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह इसका 52 विक हाई पर पहुँच गया है। आने वाले समय में इस स्टॉक्स में और भी तेजी देखने को मिल सकतीं है।
देश के विंड टर्बाइन मार्केट में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) की बाजार हिस्सेदारी 32 पर्सेंट है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, 45 मेगावॉट की मौजूदा घरेलू विंड कैपेसिटी को बढ़ाकर 100 गीगावॉट करने में सुजलॉन एनर्जी का अहम रोल हो सकता है।
शेयरों में इस तेजी की वजह
शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं. Suzlon Energy का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 200% का बढ़ गया और 300 करोड़ रुपये हो गया है।
इस कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 200 फीसदी बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान करीब 50 फीसदी बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये रहा
4 साल में 2100% से ज्यादा चढ़ गए सुजलॉन के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले 4 साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 साल में 2140 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 4 साल में 2140 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.72 रुपये पर थे। और आज कंपनी के शेयर 03 जुलाई 2024 को 71 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 430 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – Tata Motors Shares में 5% की गिरावट, जाने पूरी जानकारी!