Suzlon Energy
आपको बता देकि Suzlon Energy विंड एनर्जी सेक्टर दिग्गज कंपनी है। इस कंपनी ने 9 अगस्त को एक बढ़ा इतिहास रच दिया। Market capitalization of the company पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।
इस दौरान, Suzlon shares rose more than 3 percent अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 8 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध सिर्फ 98 कंपनियों का मार्केट कैप ही 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।
अब Suzlon Energy इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने वाली 99वीं कंपनी बन गई है। पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। वहीं पिछले 12 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 280 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
रेनोम एनर्जी, देश की सबसे बड़ी मल्टी ब्रांड ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विस (MBOMS) मुहैया कराने वाली कंपनी है, जिसके पास 1,782 मेगावॉट विंड, 148 मेगावॉट सोलर, और 572 मेगावॉट BOP एसेट्स का रखरखाव है।
और Suzlon Energy कंपनी, जो Pawan Energy Solutions में माहिर है, कर्ज में कमी, ऑपरेटिंग कैपेसिटी और उभरते ग्रीन एनर्जी मार्केट्स में डायवर्सिफिकेशन पर लगन से काम कर रही है.
सुबह 11:35 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर NSE पर 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी Renom के जरिए 32GW के ऐसे OMS मार्केट पर कब्जा कर सकती है, जिसमें तत्काल 10GW का मौका उपलब्ध है। साथ ही यह मार्केट वित्त वर्ष 2030 तक 100 गीगावॉट हासिल करने के भारत सरकार के लक्ष्य के साथ तेजी से बढ़ रहा है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – महाराष्ट्र सरकार से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 7% उछला!