Top 5 Stocks In 2024 :
आज के समय में बाजार ऑल टाइम हाई पर है और क्यूंकि बजट का समय नजदीक आ रहा है. पॉजिटिव मूड माहौल के बीच एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिए 5 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.’
Reliance Share Price Target
Reliance का शेयर 2,920 रुपए पर है। यह एंट्री प्राइस रेंज में है. 3270 रुपए का टारगेट और 3180 रुपए का स्टॉपलॉस (stoploss) दिया गया है. इसका 52 वीक हाई 3217 रुपए है. एक हफ्ते में आधा फीसदी, दो हफ्ते में 2 फीसदी का उछाल आया है.
Castrol Share Price Target
Castrol India का शेयर 245 रुपए चल रहा है। एक हफ्ते में नो रिटर्न और दो हफ्ते में 22% रिटर्न दिया है. इस शेयर पर आपकी नजर होनी चाहिए।
Dalmia Bharat Share Price Target
शुगर कंपनी Dalmia Bharat का शेयर 1,725 रुपये का है। 2010 रुपए का टारगेट और 1905 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस Stocks के लिए 52 वीक हाई 2428 रुपए का है. एक हफ्ते में 4 फीसदी दो हफ्ते में 7 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Dr Reddy Share Price Target
Dr Reddys Labs का शेयर 6,800 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट 6800 रुपए और 6620 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह फार्मा स्टॉक ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी और दो हफ्ते में 5 फीसदी का उछाल आया है
MRPL Share Price Target
ICICI Direct ने MRPL के शेयर को चुना है. मेंगलुरू रिफाइनरी का शेयर इस हफ्ते 203 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 230-236 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 252 रुपए का टारगेट और 218 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – 2 रुपये से लेकर 55 रुपये तक जा सकता है इस कंपनी का शेयर!