GREEN ENERGY :
भारत सरकार बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए कई नई नई योजनाये चला रही है।जिससे नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार विस्तार बढ़ने लगा है। इसके पीछे कई ऐसी छोटी बड़ी कम्पनिया है जो इस विस्तार के लिए जिम्मेदार है।
सौर ऊर्जा के क्षेत्र से जुड़ी एक ऐसी ही कंपनी है Ahasolar Technologies Limited जिसे बड़े बड़े कंपनियों से आर्डर मिलने लगे है। जिससे इसका विस्तार होने लगा है व्यापार भी बढ़ने लगा है।
इसलिए हालही में मिले आर्डर से इसमें निवेश करनेवाले निवेशकों की लॉटरी लग गयी है या निवेशक को की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है जिससे निवेशक ख़ुशी से झूम उठे है।
Ahasolar Technologies Limited यह Company Solar PV System को मैनेज करने, बिक्री, डिजाइनिंग और उन्हें जुटाने की प्रक्रिया को आसान बनाती है।
यह सोलर कंपनियों को सॉफ्टवेयर (Software for solar companies) बनाने में मदद करती है और यह तकनीकी सहायता भी देती है। ग्रे मार्केट के मुताबिक इसके शेयर मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं।जिससे निवेशकों में ख़ुशी की लहर है।
Company got big order :
अहसोलर टेक्नोलॉजीज (Ahsolar Technologies) को पारादीप पोर्ट अथॉरिटी से कार्य ऑर्डर मिला है। जो 10 मेगावाट सोलर पावर प्लांट (10 MW solar power plant) स्थापित करने के लिए दिया गया है। इस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सेवाएं लेने के लिए इतना बड़ा आर्डर दिया गया है,
जिसकी कुल कीमत 47 लाख रुपये है। जिसके तहत कंपनी को निविदा की तैयारी और मूल्यांकन करने के अलावा परियोजना प्रबंधन परामर्श और साइट का पर्यवेक्षण भी करना होगा।पर अभी मिले इस प्रोजेक्ट को कम से कम १६ महीनो के अंदर पूरा करना जरुरी है।
जानले कंपनी की मार्किट वैल्यू :
Ahasolar Technologies Limited कंपनी का market cap आज के समय में 114 करोड रुपए का है।कंपनी के स्टॉक का मूल्य फ़िलहाल ३६९. ९० है जिसमे आज 5% की बढ़ोतरी हुयी है।
ओपनिंग के कुछ देर बाद ही बढ़ोतरी देखने मिली थी। लास्ट वीक क्लोजिंग पर लगातार देखने को मिली गिरावट के कारण Stocks 331 पर क्लोज हुआ था। इसमें उतर चढाव लगा ही रहता है
तो बस संयम बनाये रखे।कभी कभी थोड़े समय में ही इतना इन्क्रीमेंट मिलता है की सबकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहता।तो ऐसे ही इस आर्डर से निवेशकों में ख़ुशी की लहर है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – ये 5 स्टॉक देंगे आपको तगड़ा रिटर्न ,इन शेयरो में है तूफानी तेजी के आसार!