Stocks To Watch
आज के समय में हर निवेशक चाहता है कि उसे शेयर मार्केट अपने निवेश से कई गुना ज्यादा रिटर्न मिले. इसके लिए वह ऐसे शेयरों की तलाश में रहता है जिनमें Multibagger return मिल सके।
लेकिन Multibagger Stocks होते क्या हैं? ये ऐसे स्टॉक्स होते हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को अपनी मूल वैल्यू से कई गुना अधिक रिटर्न दिया होता है.
लेकिन अक्सर लोगों को इन स्टॉक्स के बारे में तभी पता चलता है जब ये बहुत ज्यादा रिटर्न दे चुके हुए होते है। और तब इन शेयरों को खरीदना खतरे से खाली नहीं होता. हर शेयर हमेशा के लिए केवल ऊपर की ओर नहीं जाता है इसलिए मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों को भी उनके हाई पर खरीदने से बचना चाहिए.
अब सवाल उठता है कि इन शेयरों की पहचान शुरुआत में ही कैसे करें? हम इस लेख आपको यही बताएंगे कि आप कैसे Multibagger Stocks की पहचान कर सकते हैं और अपने निवेश में कई गुना का इजाफा कर सकते हैं.
कंपनी के फंडामेंटल्स पर रखें नजर
Multibagger return देने वाली कंपनियों की कॉर्पोरेट गवर्नेंस होती है। साथ ही उनका बिजनेस ऐसा होता है जिसमें आप नजदीकी भविष्य में तीव्र बढ़ोतरी देख सकते हैं.
ऐसे शेयरों को पहचाने के और भी कुछ तरीके हैं. जिस कंपनी का कर्ज उसकी इक्विटी वैल्यू से 30 फीसदी से अधिक न हो, रेवेन्यू में वृद्धि की क्षमता बहुत अधिक हो व पीई ग्रोथ स्टॉक प्राइस के ग्रोथ से अधिक हो, ऐसे शेयरों में मल्टीबैगर बनने की क्षमता होती है.
क्या होती है इक्विटी वैल्यू और पीई ग्रोथ?
equity value को आम भाषा में Company Market Cap भी कहा जाता है. इसे निकालने का बेहद आसान तरीका है कि बाजार में कंपनी के जितने share trade कर रहे हैं उसे एक शेयर की वैल्यू से गुणा कर दिया जाए.
PE in PE Growth का मतलब प्राइस टू अर्निंग रेश्यो है. इससे यह पता चलता है कंपनी के एक शेयर की कीमत उस शेयर पर हो रही कमाई के मुकाबले कितनी है. इसे कंपनी की वैल्युएशन निकालने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
अधिक पीई का मतलब हो सकता है कि stock overvalued है या फिर निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि उस शेयर में तेज उछाल आने वाला है. ऐसी जिन कंपनियों के पास कोई आय नहीं है या फिर उन्हें लगातार घाटा हो रहा है, उनका पीई रेश्यो नहीं होता है.
मल्टीबैगर स्टॉक्स के कुछ उदाहरण Some Examples of Multibagger Stocks
आयशर मोटर्स, एमआरएफ लिमिटेड, एशियन पेंट्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस मल्टीबैगर शेयरों के कुछ उदाहरण हैं. इन शेयरों ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. आप भी उपर बताई गई बातों को ध्यान में रखेंगे तो संभव है कि आपके हाथ भी मल्टीबैगर स्टॉक लग जाए.
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – बजट से पहले कमाई का बेहतरीन मौका, खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर!