EV Stock पर रखे नजर 1 ही दिन में 10% उछला, पहले भी दे चुका है 5900% का रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न!

EV Stock

हमारे देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए भारत सरकार EV vehicle को बढ़ावा दे रही है। जिससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में और बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई बिक्री के वजह से देश में EV vehicle के लिए चार्ज करने के लिए चार्जर की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे देश में EV vehicle से जुड़े कॉम्पोनेंट और चार्जर को बनाने वाली कंपनियों के व्यापार में बढ़ोतरी आई है।

ऐसी ही एक कंपनी Servotech Power Systems है। जो इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जर, लाइट एमिटिंग डायोड, एसी चार्जर, डीसी चार्जर, पावर और बैकअप में बैटरी, सर्वो स्टेबलाइजर्स का उत्पादन करती है।

इस कंपनी का मार्केट कैप 2375 करोड रुपए का है। तो आजके इस आर्टिकल हम आपको इसी कंपनी के बारेमे सभी जानकारी देने वाले है। इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

Stock rose by 10%

Servotech Power Systems के stock की 11 जुलाई को क्लोजिंग 97.54 रुपए पर हुई है। वीकली क्लोजिंग के दिन कंपनी के स्टॉक की ओपनिंग ही बढ़त के साथ 100.88 रुपए पर हुई थी।

ओपनिंग के कुछ मिनट बाद ही स्टॉक 104.60 पर पहुंचा, जिसके बाद शेयर यहां पर भी नहीं रूक कर पहले 106.40 रुपए पर पहुंच फिर उसके बाद में 107.29 रुपए पर ट्रेड करता हुआ क्लोज हुआ जो दर्शाता है कि stock में 10% की दैनिक बढ़ोतरी हुई है।

How was the company’s March quarter?

इस तिमाही में बढ़कर 136.65 करोड रुपए हो गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 119.98 करोड रुपए था अर्थात कंपनी के राजस्व में 38.94 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है।

इसी प्रकार कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में बढ़कर 3.43 करोड रुपए हो गया है जो इससे पिछली तिमाही में सिर्फ 1.11 करोड रुपए था अर्थात कंपनी के शुद्ध मुनाफे में पिछली तिमाही की तुलना में 207.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

company gave amazing returns

कंपनी ने पिछले 3 सालों में 5893.85 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 29.46 प्रतिशत, पिछले 6 महीना में 31.64 प्रतिशत, पिछले 3 महीने में 20.42 प्रतिशत, 1 महीने में 28.17 प्रतिशत और पिछले सिर्फ 5 दिनों में ही 19.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – क्या होते हैं मल्टीबैगर स्टॉक्स, कैसे करें टॉप शेयरों की पहचान?


5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया! Top 5 stock जो आप 100 रुपये से कम में खरीद सकते है। Top 3 Green Energy Stock जो आपको 50 रुपये से कम में मिल सकते हैं? 1000 रुपये तक जाएगा ये शेयर ! Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी!