3 Green Energy Stock
आज के समय में हमारे देश में Green Energy उत्पादन की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, और हाल ही में यह उत्पादन क्षमता 200 गीगावाट के पार पहुंच गई है।
अगर आप भी Green Energy के क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियों में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो हमारे इस आर्टिकल में सुझाए गए 50 रुपए से कम मूल्य वाले ये तीन शेयर आपके लिए ही हैं। यह सभी स्टॉक 50 रुपए से तो कम है ही इसके साथ-साथ अच्छे रिटर्न देने में भी सक्षम है।
Orient Green Power Company Ltd
Orient Green Power Company Ltd पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी की तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में कई पवन परियोजनाएं संचालित है जिससे 402.3 मेगावाट पवन ऊर्जा का उत्पादन करती है।
Orient Green Power Company Ltd का Market Cup 1995 करोड रुपए का है कंपनी के स्टॉक का मूल्य 20.38 रुपए है स्टॉक के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 34.45 रुपए
और न्यूनतम मूल्य 10.76 रुपए है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में 328.21 प्रतिशत, 3 वर्षों में 498.24 प्रतिशत और 1 वर्ष में 83.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
RattanIndia Power Ltd
यह कंपनी उर्जा उत्पादन, वितरण, व्यापार और ट्रांसमिशन का कारोबार करते हुए देखा जा रहा है। अमरावती प्लांट में 270 मेगावाट की पांच इकाइयां मौजूद है जिससे कुल 1350mw की ऊर्जा का उत्पादन किया जाता है कंपनी का यह प्रोजेक्ट 1350 एकड़ में फैला हुआ है।
RattanIndia Power Ltd का मार्केट कैप 8,157 करोड रुपए का है कंपनी के Stocks 15.2 रुपए है स्टॉक के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 15.77 रुपए और न्यूनतम मूल्य 15.11 रुपए है।
कंपनी ने पिछले 5 सालों में 847.50 प्रतिशत, 3 वर्षों में 89.88 प्रतिशत, 1 वर्ष में 233.85 प्रतिशत और पिछले 6 महीने में 52.36% का रिटर्न दिया है।
Tarini International Ltd
Tarini International Ltd बिजली उत्पादन, पारेषण, वितरण, इंजीनियरिंग, खरीद और बनाने के काम करती है। इसके अलावा कंपनी विस्तृत परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने और 5-100mw क्षमता वाली छोटी पवन परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग की सेवा प्रदान करते हुए देखी जाती है
Tarini International Ltd का मार्केट कैप 47 करोड रुपए का है कंपनी के Stocks 36.35 रुपए है Stocks के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 36.40 रुपए और न्यूनतम मूल्य 5.25 रुपए है।
कंपनी ने पिछले 5 सालों में 186.22 प्रतिशत, 1 वर्ष में 519.25 प्रतिशत, पिछले 6 महीने में 185.77%, पिछले 1 महीने में 140.09% और पिछले एक दिन 5.00% का रिटर्न दिया है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – Income Tax Budget 2024 अब 375 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं एजुकेशन लोन पर 3 की छूट!