Multibagger Power Stocks के लिए गुड न्यूज ; कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट्स के ठेके, 6 महीने में 230% रिटर्न!

Multibagger Power Stocks :

वर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) को मंगलवार (30 अप्रैल) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक,

मल्टीबैगर पावर कंपनी को कुल 74.30 मेगावाट की सोलर एनर्जी (Solar Energy) प्रोजेक्ट्स बनवाने के लिए नए ठेके दिए गए है। यह मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Power Stocks) है. मंगलवार को शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा है.

KPI Green Energy Order Details

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने कहा,KPI Green Solar Energy Projects के क्रियान्वयन के लिए कुल 74.30 मेगावाट के नए ठेके मिले हैं.

KPI Green Energy Share बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियां सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड और केपार्क सनबीट प्राइवेट लिमिटेड ठेकों की शर्तों के अनुसार प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगी.

KPI Green Energy Share Price Performance

multibagger power stock का 52 वीक हाई 2,109.25 और लो 312.86 है. पावर कंपनी का मार्केट कैप 10,902.11 करोड़ रुपये है. stock returns की बात करें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी गिरा था।

जबकि एक महीने में 19 फीसदी, 3 महीने में 64 फीसदी और इस साल अब तक 90 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में स्टॉक ने 230 फीसदी और एक साल में 436 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – पिछली तिमाही में शानदार रही कंपनी की परफॉर्मेंस, नेट प्रॉफिट में 95% का उछाल!

Leave a Comment

5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया! Top 5 stock जो आप 100 रुपये से कम में खरीद सकते है। Top 3 Green Energy Stock जो आपको 50 रुपये से कम में मिल सकते हैं? 1000 रुपये तक जाएगा ये शेयर ! Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी!