खरीदकर रख लें ये Battery Stock, सिर्फ 3 महीने में बदल देगी आपकी किस्मत!
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार EV को काफी बढ़ावा दे रही है।
सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS 2024) को सितंबर तक बढ़ा दिया है।
इसके चलते बैटरी निर्माता Amara Raja Energy and Mobility के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।
इस फैसले के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने Battery Manufacturing Company share पर दांव लगाने की सलाह दी है।
जून 2022 के बाद स्टॉक में 20% से ज्यादा की गिरावट नहीं आई है। इसकी लय अभी भी बरकरार है।
Amara Raja Energy मंगलवार, 30 जुलाई को 1.13% की तेजी के साथ 1,656.80 रुपए पर बंद हुआ।
Amara Raja Energy परफॉर्मेंस पिछले 6 महीने में ये शेयर 97.66% बढ़ा है। एक साल में शेयर 160.98% और 5 साल में 152.20% से ज्यादा रिटर्न दे चुका |
ICICI डाटरेक्ट ने इस शेयर में तीन महीने के लिए निवेश करने की सलाह दी है।
इसका टारगेट प्राइस 1,796 रुपए दिया है। स्टॉप लॉस 1,448 रुपए और बाइंग रेंज 1,540-1,580 रुपए रखा है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।