₹540 तक जाएगा ये Stock 12-18 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न 

Quarter3 के नतीजों के बाद, एसआईएस लिमिटेड (SIS ltd.) लंबी अवधि के लिए देख सकती है। 

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने SIS ltd को 12 से 18 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है।

ब्रोकरेज का कहना है कि प्रबंधन को भरोसा है कि मध्यम अवधि में मांग बढ़ेगी, जिसे हाल की तिमाहियों में मिले ऑर्डर से सपोर्ट मिलेगा। 

31 जुलाई 2024 को यह शेयर 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 436.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

ब्रोकरेज रिपोर्ट के हिसाब से , वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में SIS ने 3,130 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।

जिसमें तिमाही-दर-तिमाही कोई बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन साल-दर-साल 5% की गिरावट आई है।

एसआईएस कंपनी ,सुरक्षा, सुविधा प्रबंधन और नकदी रसद समाधान प्रदान करता है।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के  बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल  करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।