Top Multibagger Stocks : अपने Portfolio में रखे ये वाले स्टॉक्स, देंगे तगड़ा रिटर्न!

Top Multibagger Stocks :

आपको बता देकि retail investors प्राइस के पीछे ना भागते हुए सस्ते स्टॉक्स के दाम के पीछे ना भागते हुए अच्छे Fundamentally Strong Stocks को अपनी portfolio में रखें और एटलीस्ट ती से 5 साल के लिए होल्ड करें तो,

यकीन मानिए चाहे इलेक्शंस का दौर हो चाहे डिसीजंस का दौर हो चाहे कोविड का दौर ही क्यों ना हो हमें profit from stock market जरूर से जरूर मिलना है

तो आजके ली आर्टिकल में हम आपको Stocks Market से जुड़े Top Stocks के बारेमे जानकारी देने वाले है, जोकि आने वाले समय में आपको अच्छा खासा रिटर्न दे सकते है। तो चलिए जानते है।

INDO Amines LTD

अगर हम INDO Amines LTD के फंडामेंटल्स देखें तो ये कंसिस्टेंटली डिविडेंड पेआउट कर रही है कंपनी प्रॉफिटेबल है, रिटर्न ऑन इक्विटी बेहतरीन है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड बेहतरीन है।

ये स्टॉक अंडर वैल्यूड दाम पे ट्रेड कर रहा है और 52 भी हाई से डिस्काउंट पर भी यह मिल रहा है। तो आज के समय में INDO Amines LTD का शेयर बेस्ट है।

Kotyark Industries

Kotak Industries Renewable Green Energy और नेचुरल रिसोर्सेस के सेक्टर में काम कर रही है राजस्थान में इसकी manufacturing facility है जहां पर यह बायोडीजल बनाती है और इसकी एनुअल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 82500 किली की है।

Return Of Share Price : 3 – Year Returns – 54% / 1 – Year Returns – 244%

Adani Green Energy Limited

सबसे पहले बात करते हैं अडानी इंडिया की सबसे बड़ी थर्मल पावर बनाने वाली प्राइवेट कंपनी है इसके थर्मल पावर प्लांट की कैपेसिटी 15250 MW है और साथ ही इसके Solar power plant capacity 40 MW है।

कंपनी का मार्केट कैप करीब 22983 4.99 करोड़ का है Stocks का 52 week high ₹ 46.99 और Low 210 50 का है इसका TTM EPS 0.50 और ROE 6 5.35 है इस सेक्टर का PE 27.11 है और स्टॉक का पीई 99.

Return Of Share Price : 3 – Year Returns – 514% / 5 – Year Returns – 11131%

IREDA LTD

यह एक NBFC है जो कि Renewable Energy Projects के लिए फंडिंग देती है और अब तक यह ₹ 55000 करोड़ से ज्यादा के लोंस दे चुकी है यह कंपनी Solar Energy, Wind Energy, Hydro Energy Bio Energy, वेस्ट टू एनर्जी जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के लिए financing schemes चलाती है।

Return Of Share Price : 1 – Month Returns – 17.6%

KPI Green Energy Ltd

KPI Green Energy Ltd यह Ek best solar company है जोकि अपने बेस्ट Solar Panel और Hybird Solution अपने ग्राहक को देती है। यह गुजरात की सबसे बड़ी सोलर कंपनी है।

market cap करीब 9403 79 करोड़ का है Stocks का 52 week high ₹1 63.7 और Low 9.16 है इसका PE Ratio 62.5 2 ROE 42.50 TTM EPS 24.95 और dividend yield 0.18 है

Return Of Share Price ; 3 – Year Returns – 6743.7% / 5 – Year Returns – 6422.43%

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – कमजोर बाजार में इन 10 Stocks पर रखें नजर, बड़े ट्रिगर्स पर दिखा सकते हैं एक्शन!

Leave a Comment

5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया! Top 5 stock जो आप 100 रुपये से कम में खरीद सकते है। Top 3 Green Energy Stock जो आपको 50 रुपये से कम में मिल सकते हैं? 1000 रुपये तक जाएगा ये शेयर ! Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी!