Green Energy
जैसे की सभी को पता ही है की भारत सरकार द्वारा Green energy के क्षेत्र में भारत एक अग्रणी देश बनना चाहता है। जिससे लिए देश में अनेक सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजनाएं शुरू की गई हैं,
वैसे तो हमारे देश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र से जुड़ी हुई कई बड़ी कंपनियां है लेकिन कुछ स्मॉल कैप Green energy कंपनी ऐसी हैं जो लगातार ग्रोथ कर रही हैं जिनमें से एक Insolation Energy LTD भी है,
Insolation Energy LTD के बारे में
Insolation Energy LTD भारत आधारित एक सौर पैनल निर्माता कंपनी है कंपनी के उत्पाद में सौर मॉड्यूल, सौर ऊर्जा कंडीशनिंग इकाई, सौर बैटरी और सौर चार्ज नियंत्रक शामिल हैं।
कंपनी की 200 मेगावाट एसपीवी मॉड्यूल की विनिर्माण क्षमता वाली इकाई जयपुर में स्थापित है, जो नवीनतम तकनीक मशीनरी के साथ 60,000 वर्ग फुट से भी अधिक क्षेत्र में फैली हुई है।
Insolation Energy LTD का मार्केट कैप 6,260.43 करोड रुपए का है Company Share का मूल्य 2,989.90 रुपए है, शेयर के 52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य 3,569.00 रुपए और न्यूनतम मूल्य 205 रुपए है।
Company Stocks में पिछले 5 सालों में 2,982.37, 1 साल में 1,151%, 6 महीने में 171.43% और 3 महीने में 68.64% की बढ़ोतरी देखने को मिली है
क्यों आई Insolation Energy LTD के स्टॉक में तेजी
मंगलवार को कंपनी के स्टॉक में देखने को मिली इस तेजी के पीछे का कारण कंपनी को प्राप्त हुए एक आर्डर को बताया जा रहा है
जिसमें Insolation Energy की सहायक कंपनी Insolation Green Infra Pvt LTD के द्वारा राजस्थान में कुसुम सी योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा परियोजना को विकसित करने हेतु गणेश डेकोर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू अर्थात समझौता ज्ञापन पर साइन किया है।
जिसकी प्राप्ति जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से हुई है इस परियोजना के तहत 22.68 मेगावाट (एसी) और 29.484 मेगावाट (डीसी) की क्षमता वाली परियोजना को विकसित करना होगा, जिसके लिए 118 करोड रुपए का खर्च होने वाला है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – 5 पेनी स्टॉक लिस्ट 2024 | best penny stocks in 2024!