Multibagger Stock :
शेयर मार्केट में निवेशक करने वाले अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक की खोज करते रहते है। आपके पोर्टफोलियो (portfolio) की दशा और दिशा बदलने के लिए एक ही Multibagger Stock काफी है।
आपको बता देकि ऐसे ही एक Multibagger Stock नजर में आया है, जिसने केवल एक साल में 2800 प्रतिशत रिटर्न दिया है. हम जिस स्टॉक्स के बारेमे बात कर रहे है इस स्टॉक का नाम Kesar India Ltd है.
Kesar India Ltd के शेयरों में पिछले एक साल में 2877.42 फीसदी की उछाल देखने को मिला था। जिससे निवेशकों को multibagger return मिला है.
शानदार रिटर्न के अलावा रियल एस्टेट डेवलपमेंट (real estate development) और हाउसिंग एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट में डील करने वाली केसर इंडिया ने अपने निवेशकों को 6:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी दिए हैं.
यानी कंपनी ने हर 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर बांटे हैं. और यही नहीं इस कंपनी ने बोनस शेयर इसी साल फरवरी में दिए गए थे.केसर इंडिया के शेयर गुरुवार को 830.00 रुपए का डे हाई लेवल टच किया.
हालांकि इसकी क्लोज़िंग 1.52 प्रतिशत की गिरावट के बाद 792 रुपएके लेवल पर हुई. यह एक multibagger return share है। जिसपर आपको नजर रखनी चाहिए।
केसर इंडिया मल्टीबैगर रिटर्न
केसर इंडिया लिमिटेड के शेयरों की कीमत (Kesar India Ltd Share Price) महज एक साल में 30.75 रुपये से बढ़कर 830 रुपये से ज्यादा हो गई. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 2800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Kesar India Ltd के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 4.87 फीसदी और पिछले एक साल में 2.22 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि पिछले तीन महीनों में यह 118.12 फीसदी चढ़ा है,
जिससे निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है और पिछले छह महीनों में 423.12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 2877.42 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है.
केसर इंडिया के शेयरों की कीमत एक साल में इतनी बढ़ गई कि इसमें एक साल पहले अगर एक लाख रुपए का निवेश किया गया होता तो अब वह राशि बढ़कर 29.77 लाख रुपये हो गई होती.
Kesar India Ltd के शेयरों ने एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक 12 जुलाई 2023 को कंपनी के शेयर 30.75 रुपये पर थे. 11 जुलाई 2024 को केसर इंडिया के शेयरों ने 830 रुपये का भाव छुआ. एक साल में कंपनी के शेयरों में 2877.42 की तेजी आई.
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए –EV Stock पर रखे नजर 1 ही दिन में 10% उछला, पहले भी दे चुका है 5900% का रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न!