Suzlon Energy : क्या 90 रुपए तक जा सकता है Suzlon Energy Share!

Suzlon Energy Share

आज हम बात करने वाले है Suzlon Energy Share के बारे में जैसा कि सुलो एनर्जी बैक टू बैक बढ़ते ही जा रहा है और आज भी हमें नए हाई लगते हुए देखने को मिले यानि 84 के लेवल को ये ब्रेक कर चुका है।

19 करोड़ के आसपास शेयर में इस जो वोलेट लिटी इसमें देखने को मिले सुबह स्टॉक सर्किट के आसपास था वहां से तेजी भी थी मतलब एक बढ़िया तेजी थी और पीर थोड़ी गिरावट स्टॉक में देखने को मिली।

Suzlon Energy Company 2 Big Update

आपको बता देकि इस कंपनी में 2,68,454 लाख के आसपास शेयर हमें buying order में देखने को मिले है। आज या suzlon energy stocks positive देखने को मिला है। तो बात करने वाले है इस कंपनी को लेकर दो बड़े अपडेट के बारेमे।

यहां पे 1588 करोड़ का टोटल आज कारोबार नजर आया इसमें से अगर आप देखोगे 50 फी शेयर ऐसे जो हमें डिलीवर होते हुए नजर आए। और आपको बता देकि आज इस कंपनी में 750 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट देखने को मिला है।

मंगलवार को suzlon energy share ने 52 सप्ताह को ब्रेक किया और 5% की तेजी देखने को मिली है। 84.40 के आसपास की नई ऊंचाई स्टॉक ने छुई 1,12, लाख करोड़ का मार्केट आ चुका है। इस स्टॉक्स का प्राइस दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा है।

पिछले तीन दिनों में लगभग 15% की एक अच्छी शानदार तेजी स्टॉक ने दिखाई है। और आपको बता देकि यह स्टॉक्स अभी 80.89 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ पार

शेयरों में तेजी से कंपनी को जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी का market cap एक लाख करोड़ रुपये पार कर गया था। अभी कंपनी की मार्केट कैप करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये है।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – 2 High Growth Stocks ये है 2 सबसे ग्रोथ वाले स्टॉक्स!

5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया! Top 5 stock जो आप 100 रुपये से कम में खरीद सकते है। Top 3 Green Energy Stock जो आपको 50 रुपये से कम में मिल सकते हैं? 1000 रुपये तक जाएगा ये शेयर ! Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी!