Company Order Details : महाराष्ट्र सरकार से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 7% उछला!

Company Order Details :

आपको बता देकि शेयर बाजार में तेजी के बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) आज चर्चे में है। इस कंपनी में 7 फीसदी चढ़कर 54.58 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.

शेयरों में तेजी की वजह एक बड़ा ऑर्डर है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुातबिक, पटेल इंजीनियरिंग के ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र सरकार से 317 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है.

Patel Engineering Order Details

महाराष्ट्र सरकार ने Patel Engineering को उसके joint venture के साथ सिविल सहित जिगांव प्रोजेक्ट के जलमग्न क्षेत्र से पहले चरण के लिए वॉटर लिफ्टिंग की व्यवस्था के निर्माण से जुड़े वर्क्स के लिए 317.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।

ज्वाइंट वेंचर में कंपनी की हिस्सेदारी 35 फीसदी है. इस कॉन्ट्रैक्ट में पटेल इंजीनियरिंग का हिस्सा 116.16 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा किया जाना है.

यह Patel Engineering कंपनी 1949 में स्थापित हुई थी। इस कंपनी में जलविद्युत, सिंचाई, सुरंगों और जलविद्युत एवं बांध परियोजनाओं के लिए भूमिगत कार्यों में मजबूत उपस्थिति है.

कंपनी का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में परियोजनाओं के निष्पादन में लगातार अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसने 85 से ज़्यादा बांध, 40 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स और 300 किलोमीटर से ज्यादा सुरंगें बनाने का काम पूरा किया है,

Patel Engineering Share History

Civil construction stock performance देखें तो एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, 6 महीने में 27 फीसदी और इस साल अब तक 15 फीसदी गिरा है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 14 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 150 फीसदी से ज्यादा उछला है.

पिछले 3 वर्ष में शेयर में 266 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. Stocks का 52 वीक हाई 79 और लो 41.99 है. कंपनी का market cap 4,655.05 करोड़ रुपये है.

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

इसेभी पढ़िए – Green Energy के इस कंपनी को लगातार मिल रहें आर्डर पर आर्डर, 1 साल में दे चुका है 1,151%, का जोरदार रिटर्न!

5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया! Top 5 stock जो आप 100 रुपये से कम में खरीद सकते है। Top 3 Green Energy Stock जो आपको 50 रुपये से कम में मिल सकते हैं? 1000 रुपये तक जाएगा ये शेयर ! Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी!