Solar Energy Share
जैसे की आप सभी जनते हि है की पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कार्य किया गया है, ऐसे में इन नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े ब्रांड के शेयर में निवेश कर के अच्छा खासा रिटर्न पा सकते है।
प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के दौरान पिछले पाँच सालों में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE Sensex 86% बढ़ गया है। तो आज हम आपको 3 रुपये के शेयर के बारेमे बताने वाले है।
मात्र 3 रुपये का है यह सोलर एनर्जी शेयर
नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित Stocks में बढ़त देखी गई है, BSE मिडकैप और BSE स्मॉल-कैप में क्रमशः 185% एवं 216% बढ़ गए हैं। इनमें 13 ऐसे स्टॉक है जिनमें 10,000% की वृद्धि हुई है।
Waaree Renewable Technologies Ltd. इन्हीं कंपनियों में से एक है। बीते 5 सालों में 77,450% से अधिक तेजी के साथ इनमें वृद्धि हुई है। एक समय पर यह शेयर 3 रुपये का था, अभी वर्तमान से इसकी कीमत लगभग 1,500 रुपये है।
1 लाख के निवेश से 8 करोड़ का लाभ
Waari Renewable Technologies के शेयर को खरीदने वाले आज के समय में अच्छा खासा रिटर्न उन्हें मिल रहा है। वर्ष 2019 के जून में इसके शेयर की कीमत 3.24 रुपये थी। आज के समय में यह कई गुना ऊपर पहुँच गई है। इस कंपनी के शेयर द्वारा 77,450 का रिटर्न प्रदान किया गया है।
फायदा ही फायदा देगा आपका निवेश
वारी के शेयर लगातार ही बढ़िया रिटर्न प्रदान कर रहे हैं, इसके शेयर पिछले 5 वर्किंग के दिनों में 21.21% तक पहुँच गए हैं। अंतिम 6 माह यह शेयर 760% एवं साल के YTD में 473% तक लगातार ही चढ़ रहा है।
Share Ki Kimat 191 रुपये से बढ़कर 1,434.55 रुपये तक पहुँच गई है, 52 हफ्तों में इसकी अधिकतम कीमत 3,037 रुपये तक पहुंची है, जबकि न्यूनतम कीमत 164 रुपये तक पहुंची थी। इस कंपनी का बाजार में केपिटल 26,169 करोड़ रुपये है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – सुजलॉन के शेयरों में जबरदस्त तेजी, जाने क्या है इसके पीछे का राज!