Stock To Buy Budget 2024 In India :
जैसे की सभी जानतेहि होंगे की शेयर बाजार (Stock Market) ऐसी जगह है, जहां एक दिन में भी पैसे लगाकर मोटी कमाई की जा सकती है. बस इसके लिए आपको सही शेयरों के बारेमे पता होना जरुरी है।
रोज की तरह आज भी ट्रेडिंग में खबरों या नए सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर जमकर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. तो आज हम कुछ ऐसे ही स्टॉक्स के बारेमे बात करने वाले है जोकि अच्छा खासा रिटर्न दे सकते है।
TRENDING Now Stock Tata Steel Share Price
मेटल ओर माइनिंग सेक्टर में बिजनेस करने वाली कंपनी टाटा स्टील ने 1 जनवरी 2024 को अपने 52 वीक के फ्रेश हाई लेवल को टच कर लिया है. आज के समय में यह स्टॉक्स 167.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
UltraTech Cement Ltd
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड भारत में grey cement ready-mix concrete (RMC) और white cement का अग्रणी उत्पादक है। Company के पास 100 से अधिक शहरों में 230 से अधिक ready-mix concrete (RMC) कारखाने हैं।
इस कंपनी में promoters के लिए 59.95%, विदेशी संस्थानों के लिए 18.26%, mutual funds के लिए 12.22%, Retail और अन्य के लिए 7.54% और अन्य घरेलू संस्थानों के लिए 2.02% आरक्षित है।
Ambuja Cements Ltd
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, पूर्व में गुजरात Ambuja Cement Limited (GACL), सीमेंट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण operator है। कंपनी मुख्य रूप से सीमेंट और clinker बनाती है।
इसकी स्थापना 1983 में नरोत्तम शेखसरिया और सुरेश नेवतिया ने की थी। पिछले 3 वर्षों में अंबुजा सीमेंट्स के shares की कीमत 111% बढ़ी है। और आज इसका शेयर 684.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।
इसेभी पढ़िए – 15 दिन में कमाई कराएंगे ये 5 Stocks, 22% तक दिया रिटर्न!