₹195 पर जाएगा Tata का यह Share, खरीदने की मची लूट

Tata Steel Ltd. के Shareपर आप नजर रख सकते हैं। 

Tata Steel के Share में आज 1.70% की गिरावट आई है। कंपनी के Share फिलहाल 162.52 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये हो गया।

आपको बता दें कि इस साल अब तक कंपनी के Share में 15% की तेजी देकने को मिली है। 

Tata Steel के Share पिछले एक साल में 31.92% बढ़े हैं और 5 साल में 297.26% रिटर्न दिया है।

आपको बता दें कि Tata Steel  में LIC की बड़ी हिस्सेदारी है।

LIC के पास Tata Steel के 95,25,31,650 शेयर यानी 7.63% हिस्सेदारी है।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के  बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल  करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।