350 रुपये तक जा सकता Zomato Share 

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के Share में तूफानी तेजी देखी गई है।

शुक्रवार, 2 अगस्त को Zomato के Share 11.38% से ज्यादा की बढ़त के साथ 260.74 रुपये पर पहुंच गए।

Zomato के Share में यह तेज बढ़त मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आई है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Zomato का मुनाफा 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है। 

एक साल पहले Zomato कंपनी को 2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

एक साल पहले इसी अवधि में Zomato का रेवेन्यू 2416 करोड़ रुपये था। 

जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 74% बढ़कर 4206 करोड़ रुपये हो गया है। 

विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने Zomato के Share खरीदने की सलाह दी है।

सीएलएसए ने Zomato के Share के लिए 350 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है।

पिछले 6 महीने में Zomato के Share में 80 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के  बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल  करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।