5 ऐसे Solar Stocks जिन्होंने 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया!
हर साल की तरह इस साल भी कई कंपनियों के IPO आए, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने लिस्टिंग के दिन ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया।
ऐसे कई शेयर हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिनमें गिरावट देखी गई है।
इन उत्पादों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। सरकार सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रही है और इस पर सब्सिडी भी दे रही है।
हम आपको ऐसे 5 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आपके निवेश पर तगड़ा रिटर्न दिया है।
Sahaj Solar Limited: इसका IPO 19 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था अब तक इसने 200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है।
Australian Premium Solar: इसका आईपीओ 18 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था और अब तक इसने 250 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है।
GP Eco Solutions: इस कंपनी का IPO इसी साल जून में आया था और अब तक इसने निवेशकों को करीब 300 फीसदी रिटर्न दिया है।
Insolation Energy Ltd: इस कंपनी का IPO सितम्बर 26, 2022 में आया था अब तक इसने निवेशकों को करीब 3,662.89 फीसदी रिटर्न दिया है।
Alpex Solar Limited: इसका IPO भी इसी साल 15 फरवरी को लिस्ट हुआ था लिस्टिंग के साथ से भी इसके करीब तीन गुने का मुनाफा दे दिया है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।