50 रुपये से कम कीमत वाले  शेयरों ने मचाई धूम!

शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा काम माना जाता है, लेकिन कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

इनमे से ऐसे कही शेयर है जिसने लंबी अवधि में पैसा बनाया है जबकि कई  बहुत ही कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक बने है। 

हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक साल से भी कम समय में अपना पैसा दोगुना कर लिया है।

Irfc share: आईआरएफसी शेयर के शेयरों में निवेश करने वालों को  पिछले 1 साल में 249.27 % रिटर्न दिया है। 

Shree Adhikari Brothers: श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में निवेश करने वालों को पिछले 1 साल में  33,146.43% रिटर्न दिया है। 

Hazur Multi Projects: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में निवेश करने वालों को  पिछले 1 साल में 174.24% का रिटर्न मिला है।

Waaree Renewable Technologies Ltd: वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज के शेयर में निवेश करने वालों को पिछले 1 साल में  484.73% का रिटर्न मिला है।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के  बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल  करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।