Budget 2024 Stock Pick अभी खरीदें ये 6 शेयर!

आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। और दूसरे बजट की तैयारियां जोरों पर है।

 इस बार के बजट में कई ऐसे सेक्टर हैं, जिनपर खासा जोर दिए जाने की उम्मीद है। जिन सेक्टर पर बजट में फोकस किए जाएंगे,

 उन सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

 हम ऐसे 6 शेयर के बारे में बता रहे हैं जो बजट से पहले या बाद में अच्छी तेजी दिखा सकते हैं।

1.Power Finance Corporation  यह स्टॉक पिछले 6 साल से कन्सालिडेशन में है। अब इस स्टॉक में तेजी लौटी है।

2. ITC एफएमसीजी सेक्टर में पिछले सात काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

3. Tata Power बजट में सरकार का पूरा जोर पावर सेक्टर पर रहने वाला है।

4. NTPC एनटीपीसी का स्टॉक 385.55 रुपये के भाव पर लंबे समय से रेंज बाउंड कारोबार कर रहा है।

5. SIEMENS का स्टॉक 180.88 रुपये के भाव पर लंबे समय से कन्सालिडेट कर रहा है।

6. CHAMBALFERT चंबल फर्टिलाइजर का स्टॉक लंबे समय से कन्सालिडेशन फेज में है।