ये 2 शेयरों ने किया बड़ा धमाल, सालभर में दोगुना कर देंगे पैसा!

शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर आपको मालामाल कर दे, कहा नहीं जा सकता। 

कई बार महंगे स्टॉक निवेशकों की किस्मत बर्बाद कर देते हैं और पेनी स्टॉक उन्हें मालामाल बना देते हैं।

पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं। 

बीएचईएल और आइडिया ऐसे शेयर हैं जिनमें अगले एक साल में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

19 जुलाई को BHEL का यह शेयर 293.50 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इसने 198.55 फीसदी रिटर्न दिया है। 

जिस तरह से रिलायंस, भारती एयरटेल और भारती हेक्सा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस शेयर को यहां से बढ़ना चाहिए। 

19 जुलाई को आइडिया का यह शेयर 15.87 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इसने 8.17 फीसदी रिटर्न दिया है। 

बाजार में ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ने फंडामेंटल वाले ऐसे 2 Quality Stocks में BUY की सलाह दी है। 

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है।