IRFC में निवेशकों को क्या करना चाहिए ? BUY/Sell या Hold?

IRFC (Indian Railway Finance Company) के स्टॉक में मजबूत बिजनेस देखने को मिल रहा है।

जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है कि शेयर को होल्ड की जाये या प्रॉफिट बुक करके निकल जाएं। 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगले 3 से 6 महीने में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है। 

इसलिए कुछ विशेषज्ञों ने कंपनी के शेयर बेचकर प्रॉफिट कमाने की सलाह दी है। 

9 अगस्त को कंपनी के Stock में 0.73 फीसदी की गिरावट देखी गई और Share 179.60 रुपये पर बंद हुआ।

IRFC कंपनी Stock का 52- वीक हाई 229 रुपये और 52-वीक लो 44.85 रुपये है। 

पिछले एक महीने में IRFC के शेयर भाव में 11.84% की गिरावट देखी गई।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के  बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल  करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।