इस मल्टीबैगर Railway Stock में बड़ा अवसर

Titagarh Rail Systems देश की एकमात्र कंपनी है जो भारतीय रेलवे के लिए वैगन और कोच बनाती है।

इसके अलावा यह कंपनी वंदे भारत के लिए एल्युमीनियम कोच और मेट्रो कोच भी बनाती है।

बजट के दिन सरकार ने रेलवे के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया है। 

चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे द्वारा 38000 वैगन खरीदे जायेंगे। 

जून तिमाही के नतीजों के बाद Brokerage Firm Nuvama ने Titagarh Rail Systems के शेयर पर नजर रखने की सलाह दी है। 

इस कंपनी का आउटलुक मजबूत दिख रहा है, इसके लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 1988 रुपये रखा है। 

शुक्रवार को Titagarh Rail Systems के शेयर 4.46% की गिरावट के साथ 1,499.00 रुपये पर बंद हुए।

Titagarh Rail Systems ने एक साल में 132.24 फीसदी और 5 साल में 219.21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के  बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल  करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।