इस रेलवे कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आई तेजी
देश में प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक यात्रियों को परिवहन करने वाली भारतीय रेलवे को इसके आवश्यक विकास की आवश्यकता है।
जिसमें देश की रेलवे से जुड़ी कंपनियां मुख्य भूमिका निभाती नजर आती है। उन्हीं कंपनियों में से एक है रेल विकास निगम लिमिटेड।
Rail Vikas Nigam Ltd को पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। इसके चलते पिछले एक साल में इसने +465.95 फीसदी का रिटर्न दिया है।
RVNL रेलवे की infrastructure project, new lines, railway electrification और बहुत कुछ कार्यों जुडी है।
इस कंपनी का मार्केट कैप 1,29,303 करोड रुपए है। कंपनी के स्टॉक का मूल्य 585 रुपए है।
RVNL को 3 जून से 15 जुलाई तक 16 बड़े ऑर्डर मिले हैं और ऑर्डर का यह क्रम आने वाले दिनों में भी जारी रहने वाला है।
कंपनी ने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है, पिछले एक महीने में ही कंपनी के स्टॉक में 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है।
और पढ़े