Flight Path

Mukesh Ambani की इस कंपनी का Shares बना रॉकेट

एशिया के सबसे अमीर भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी के Shares इस समय चर्चा में हैं।

कंपनी का नाम Lotus Chocolate Company Limited है। कंपनी के Shares ने एक महीने के अंदर ही निवेशकों की जेब भर दी है।

Lotus Chocolate Company का मौजूदा market cap 1.54 लाख करोड़ रुपये है। 

Lotus Chocolate Company के Shares ने पिछले एक महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 

06 अगस्त को कंपनी के Shares में 5.00% की बढ़ोतरी देखी गई और Shares 1,386.95 रुपये पर बंद हुआ। 

एक महीने पहले 2 जुलाई को एक Shares की कीमत 575.70 रुपये थी। 

कंपनी ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी।

इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 47 गुना बढ़ गया। कंपनी का प्रॉफिट 9.41 करोड़ रुपये रहा।

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के  बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल  करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।