सस्ते में मिल रहा है TATA का ये stock, हाथों-हाथ ले रहे लोग
जैसा कि आप जानते हैं TATA भारत की सबसे मशहूर कंपनियों में से एक है।
TATA Group की 29 कंपनियां भारतीय Share Market में लिस्टेड हैं।
इन् में से एक कंपनी बेहद खास है जिसका नाम है- Titan Limited
फिलहाल Titan Limited की कीमत 3,484.05 रुपये चल रही है।
Titan Limited ने जनवरी में 3,886 का हाई स्तर बनाया था।
अभी हाई से 400 रुपये नीचे चल रहे कंपनी के शेयर को खरीदने का आपके पास अच्छा मौका है।
बजट के बाद से 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। सोना-चांदी सस्ता होने से इसके शेयर रॉकेट हो गए।
निवेश करने से पहले, आपको SEBI रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए।
और पढ़े