बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में जोरदार उछाल आया, वहीं तीन का मार्केट कैप घटा.
इस बीच अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा कराने वाली कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की टीसीएस (TCS) रही
और पांच दिन में ही इसके शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों की कुल संपत्ति 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.
पिछले कारोबारी सप्ताह में BSE Sensex 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत चढ़कर 80,893.51 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.
Share Market में आई इस तेजी का असर कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी दिखाई दिया
और Sensex Ki Top 10 Companies में से सात का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 1,72,225.62 करोड़ रुपये बढ़ा.
बीते हफ्ते देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल Tata Groupकी Tech company TCS के निवेशक सबसे ज्यादा फायदे में रहे.