Steel Sector का ये Stock बन सकता रॉकेट

2 अगस्त के कारोबारी सत्र के दौरान Share Market भारी गिरावट के साथ खुले। 

Global Markets से मिले संकेतों के चलते Indian Stock Market भी लाल निशान के साथ खुले।

लेकिन अगर आप गिरावट के बीच खरीदारी करना चाहते हैं तो बाजार विशेषज्ञों की राय के मुताबिक खरीदारी कर सकते हैं।

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार Stock चुना है। 

इस Share को short term से लेकर long term नजरिए से portfolio में शामिल किया जा सकता है।

इस Steel Sector का टॉप स्टॉक BMW Industries है जिसे बाजार विशेषज्ञों ने चुना है।

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 87/90 दिया है।

कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किये हैं। कंपनी ने 13 करोड़ रुपये के मुकाबले 21 करोड़ रुपये का मुनाफा पेश किया था। 

जानकारों के मुताबिक कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है और कंपनी 1970 से काम कर रही है। 

नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस  के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का  इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।