Titan Company ltd के Shares में आज 5 अगस्त को 4 फीसदी की गिरावट आई है।
फिलहाल यह Shares BSE पर 2.50 फीसदी गिरकर 3,380.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।
यह stock दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म macquarie ने जून तिमाही के नतीजों के बाद Titan के Shares पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' सिफारिश बरकरार रखी है।
ब्रोकरेज ने stock के लिए लक्ष्य मूल्य ₹4100 निर्धारित किया है। यह बाजार में Shares के लिए तीसरा सबसे अधिक टारगेट प्राइस है।
आज की गिरावट के साथ कंपनी का market cap 2.99 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
Titan Company Shares का 52 हफ्ते का वीक हाई 3885 रुपये और 52 हफ्ते का वीक लो 2882 रुपये है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।