Vedanta कंपनी शेयर में आने वाले समय में दिख सकती तेजी !
मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta) के शेयरों में जोरदार तेजी आने वाली है।
बुधवार को वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
इससे Vedanta को डिविडेंड से करीब 5100 करोड़ रुपये की आय भी होगी इस कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।
ब्रोकरेज हाउस CLSA के विश्लेषकों ने वेदांता का टारगेट मूल्य 520 रुपये प्रति शेयर रखा है।
ब्रोकरेज हाउस CLSA के अनुसार मजबूत कमोडिटी सायकल और मार्जिन एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स से तेजी आने की उम्मीद है।
22 अगस्त को कंपनी के Stock में 0.91% की बढ़ोतरी देखी गई और Share 459.45 रुपये पर बंद हुआ।
Vedanta कंपनी का market cap 1.79 लाख करोड़ रुपये है और Stock का 52- वीक हाई 506.75 रुपये और 52-वीक लो 208.00 रुपये है
पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 95.51% का रिटर्न दिया है और 5 साल में इसने अपने निवेशकों को 234.39% का रिटर्न दिया है।
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।