पिछले 1 महीने से RVNL-Rail Vikas Nigam Limited का Share 11.42% गिरावट देखी गयी है।
पिछले 1 महीने में ये 622 रुपये के शिखर से गिरकर 554.50 रुपये के भाव पर आ गया है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक Share में गिरावट की मुख्य वजह कमजोर तिमाही नतीजे हैं।
अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 34.7 फीसदी गिरकर 217.81 करोड़ रुपये हो गया है।
और आय 25.37 फीसदी गिरकर 4,064.27 करोड़ रुपये हो गई ह।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय कोई नई खरीदारी नहीं करनी चाहिए।
14 अगस्त को कंपनी के Stock में 2.63 फीसदी की गिरावट देखी गई और Share 554.50 रुपये पर बंद हुआ।
RVNL Stock का 52- वीक हाई 647.00 रुपये और 52-वीक लो 122.40 रुपये है
नोट : यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।